सख्त चेतवानी – अन्य अधिकारी या टीम ने दी दबिश तो होगी बीट प्रभारी और चीता जवानों पर कार्रवाई

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के गली-मोहल्लों से लेकर चौराहों पर आसानी से मिलने वाले नशे से युवा पीढ़ी खोखली होती जा रही है। जिसके विरोध में बुधवार शाम 5 बजे धानमंडी चौराहे से हजारों नागरिकों ने पैदल मार्च निकालकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए। पैदल मार्च के खत्म होने के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शहर में तैनात फर्स्ट रिस्पॉन्स टीम यानी चीता जवानों और बीट प्रभारियों को तत्काल बुला लिया। शाम 6:30 बजे एसपी ने पुराने कंट्रोल रूम पर बैठक में नाराजगी जताते हुए जवानों को सख्त विभागीय कार्रवाई के लिए चेताया है। बैठक में शहर के चारों थानों की चीता पार्टियों के सभी जवान शामिल हुए।

एसपी बहुगुणा ने कहा की अवैध मादक पदार्थों को बेचने व लेने वालों की जानकारी जुटाकर उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाए। क्षेत्र के जितने भी ऐसे पूर्व अपराधी है जिनकी शोहरत है तथा वर्तमान समय में शोहरत वाले जितने भी संदिग्ध व्यक्ति हैं, जो कि अवैध मादक पदार्थ (चरस,गांजा, स्मैक आदि) का व्यापार कर रहे हैं, उन पर मुखबिर सूचना तंत्र को एक्टिव कर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए। सभी चिता पार्टी को बीट में अवैध मादक पदार्थों पर की गई कार्रवाई के संबंध में हर 4 दिन में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। साथ ही सीएसपी हेमंत चौहान को अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई करने के दौरान चीता पार्टी द्वारा किए गए काम के निष्पादन के संबंध में गोपनीय रिपोर्ट भेजने के लिए भी निर्देशित किया। प्रदर्शन के पूर्व थाना स्तर पर एक बार फिर दिखावे की कार्रवाई और अधिकारियों के सामने नंबर बढ़ाने का खेल किया गया था। नशे के बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे अवैध कारोबार में छोटे-मोटे (कॅरियर) बदमाशों को पकड़ वाहवाही लूटने की पुलिस की कोशिश इस बार वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष नहीं चली।
पुरुस्कार और कार्रवाई दोनों के लिए तैयार रहे
एसपी ने जवानों से कहा की अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्रवाई करने वाली चीता पार्टियों को पुरुस्कृत किया जाएगा। मगर वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने पर या थाने के अतिरिक्त किसी अन्य टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के संबंध में कार्रवाई की गई तो संबंधित बिट प्रभारी या चीता पार्टी पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसपी ने द्वारा सभी चिता पार्टी से क्षेत्र के संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी भी ली।