रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जुए-सट्टे पर अंकुश लगाने में नाकाम माणकचौक पुलिस से गुंडे-बदमाश भी बेखौफ हैं। बीती रात जैन समाज के युवक से तीन बदमाशों ने घास बाजार जैसे व्यस्तम क्षेत्र में अवैध रुपयों की मांग करते हुए मारपीट की और जबरदस्ती नॉनवेज खिलाने की कोशिश को अंजाम दिया। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फरियादी परिजन के साथ थाने पहुंचा तो उसे 3 घंटे तक माणकचौक थाना प्रभारी आरोपी जैसा बर्ताव करते नजर आए।
प्रापर्टी व्यवसायी यश पिता अशोक कुमार गांधी (30) निवासी मेहताजी का वास ने बताया कि वह बुधवार रात 10.30 बजे दोस्त लक्की पिता विजयकुमार जैन एवं नितेश पोखरना के साथ घास बाजार स्थित लुणावत मार्केट के समीप खड़े होकर चर्चा कर रहा था। इस दौरान अज्जू, बम बन्ना एवं अन्य एक आरोपी मोटरसाइकिल से पहुंचे। तीनों आरोपियों ने फरियादी यश से अवैध रुपयों की मांग की। रुपये नहीं देने पर आरोपियों ने नॉनवेज की सब्जी की थैली निकालकर उसके मुंह पर फेंक कहा कि इसे गरम करके ला। इंकार करने पर मौके पर ही तीनों आरोपियों ने यश के साथ मारपीट करते हुए सब्जी की थैली खोलकर जबदस्ती नॉनवेज खिलाने की कोशिश की। बीच-बचाव करने के दौरान यश के दोनों दोस्त लक्की और नितेश से भी तीनों आरोपियों ने मारपीट कर चोट पहुंचाई। मारपीट के बाद तीनों आरोपी एफआईआर नहीं लिखाने की धमकी देकर भाग गए। फरियादी घायल दोस्तों के अलावा परिजन के साथ थाने पहुंचा तो उससे थाना प्रभारी अनुराग यादव ने आरोपियों जैसा बर्ताव कर जमकर अभद्रता की। मीडिया में मामला पहुंचने के बाद रात 2 बजे आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 327, 323, 190, 506 एवं 34 में प्रकरण हुआ।