रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे के बाद अब रतलाम-झाबुआ मार्ग पर बस पर पथराव की घटना सामने आई है। बस वडोदरा से रतलाम आ रही थी। मुंदड़ी और करमदी मार्ग के बीच कुआंझागर में किसी ने बस पर पथराव कर दिया। अचानक से आए पत्थर के कारण ड्रायवर ने बस नहीं रोकी। तेजी से भगाकर रतलाम ले आया।

घटना बीती रात की है। वडोदरा के पारूल हॉस्पिटल से की बस 16 मरीजों को लेकर रतलाम आ रही थी। ड्राइवर वल्ली सोनी निवासी छोटा उदयपुर ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि बस कुआंझागर के यहां रात 8 बजे पहुंची। बस पर तेजी से पत्थर लगा। एक पत्थर मेरे पीछे वाली सीट की खिड़की पर लगा। यहां बैठे दो यात्री बाल-बाल बचे। बस में रतलाम की राजस्व कॉलोनी निवासी मांगीलाल सोलंकी और उनकी पत्नी बैठी भी सवार थी। पत्थर लगने से खिड़की का कांच तो फूटा। लेकिन किसी को चोट नहीं आई। अचानक से हुए पथराव से बस में बैठे यात्री सहम गए। ड्रायवर बस को तेजी से भगाकर रतलाम ले आया। रात में सूचना पर बिलपांक थाना से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन कोई नहीं मिला। हालांकि ड्रायवर ने पुलिस को किसी प्रकार से शिकायत नहीं की है। सोमवार सुबह वह बस लेकर वापस वडोदरा रवना हो गया। बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया कि रात में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। क्षेत्र में आसपास जानकारी जुटाई जा रही है।
स्पीड ब्रेकर क्रास करते ही आया पत्थर
कुआझागर के पास सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर क्रास करने के दौरान बस की गति धीमी थी। उसी समय अचानक से आकर पत्थर बस पर लगा। बस में रतलाम की राजस्व कॉलोनी निवासी मांगीलाल सोनी और उनकी पत्नी भी सवार थी। उन्होंने अपने परिचितों को इस बारे में जानकारी दी।