LIC अभिकर्ता लामबंद : सम्मान दिवस का बहिष्कार कर काम बंद कर किया विरोध प्रदर्शन

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
पावर हाउस रोड स्थित एलआईसी शाखा क्रमांक-2 पर अभिकर्ताओं ने सम्मान दिवस का बहिष्कार कर सात दिनी प्रदर्शन को जारी रखा। जॉइंट एक्शन कमेटी (JAC) के नेतृत्व में देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन जारी है।
सोमवार को अभिकर्ताओं ने सम्मान दिवस पर एलआईसी से सम्मान नहीं कराया तथा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्रांच-2 अध्यक्ष श्रीराम यादव ने वन्देमातरम् न्यूज को बताया कि देशव्यापी प्रदर्शन अभिकर्ताओं की ओर से प्रबंधन की असंगत नीतियों के कारण किया जा रहा है।

इसमें प्रमुख रूप से ग्राहकों के हित में बोनस बढ़ाना और पोलिसीयों पर दिए जाने वाले लोन की ब्याज दर की कटौती करवाना प्रमुख है। इसके अलावा मांग में अभिकर्ताओं के कमिशन में की जा रही कटौती, अभिकर्ताओं के परिवार को मेडिक्लेम सुविधा सहित पेंशन सुविधा का लाभ दिए जाने जैसे प्रमुख बिंदु शामिल हैं। प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष यादव के अलावा सचिव नरेंद्र डोशी, ओपी पाठक, दीपक पुरोहित, चैतन्य शर्मा, महेश शर्मा, कमला शंकर पाठक, प्रदीप जादौन ,संजय शर्मा, पुष्पेंद्र देवड़ा, जयंत उपाध्याय, कैलाश शर्मा, शाकिर छिपा अमृत जैन, गोपाल माहेश्वरी, निरंजना परासिया आदि शामिल थे।

Related articles

चाकूबाजी का मामला : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी पहुंचे जेल, पुलिस को अब आशु बना की तलाश

- आशु ने वारदात के बाद आरोपियों को फरार कराने और हथियार छिपाने में निभाई थी भूमिकारतलाम, वंदेमातरम्...

प्रकट कार्यक्रम : 21 दिवसीय RSS के शिक्षा वर्ग का हुआ समापन, 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने लिया भाग

लोक कल्याणकारी भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए संघ की स्थापना हुई - बलिराम पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक...

ये अंदर की बात है!…पूछपरख नहीं फोटो खिंचाने का कर लिया बंदोबस्त, भाजपा संगठन के दो अलग-अलग चेहरे, और शिकायत के बाद भी ठेकेदारों...

असीमराज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जररतलाम। जिला पंचायत की माननीया की पार्टी में भले पूछ परख नहीं है,...

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...
error: Content is protected by VandeMatram News