रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर में दो पहिया वाहन चालकों के वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। शुक्रवार को बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाते हुए पुलिस, पटवारी सहित आमजन के भी चालान बनाएं। हेलमेट की सख्ती ओर चालानी कार्रवाई को लेकर पुलिस व राहगीरों में कहासुनी भी हुई।


मालूम हो कि मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त विभागों व जिलों में हेलमेट की अनिवार्यता कर दी है। आदेश को देखते हुए अब पुलिस सख्त हो गई है। शहर में शुक्रवार सुबह से पुलिस ने बगैर हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे चालकों पर कार्रवाई की। पुलिस ने सुबह से शाम तक लगभग 40 से अधिक वाहन चालकों के चालान बनाए। चेकिंग के दौरान कई लोग ऐसे भी मिले जिनके बाइक पर हेलमेट रखा हुआ था। जिसे उन्होंने पहना नहीं था।एसपी अभिषेक तिवारी ने सभी संस्थाओं व विभागों की बैठक ली। एसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप, सहित सभी निजी व सरकारी दफ्तरों को निर्देशित कर दिया गया है। जिसमें सभी ने सहयोग करने की बात कही है। हेलमेट को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। पुलिस ने जागरूकता के लिए शुक्रवार शाम शहर के मुख्य मार्गों से हेलमेट रैली भी निकाली।
जागरुकता के कर रहे प्रयास
यातायात डीएसपी अनिल राय ने बताया की मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद से कार्रवाई शुरू कर समझाईश दी जा रही थी। लोगों में जागरूकता आए इसको लेकर प्रयास किए जा रहे है। सुबह से शाम तक राजस्व, रेलवे और कई पुलिसकर्मियों के भी चालान बनाएं।