रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पांच दिन पूर्व सागोद रोड के शासकीय कन्या आवासीय स्कूल परिसर में स्थित तीन मंजिला होस्टल की छत से छलांग लगाकर खुदकुशी करने वाली छात्रा कृष्णा की सहेली ने भी कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की है। कृष्णा की सहेली ने उक्त कदम सदमे में आकर उठाया है। जिसे गंभीर हालत में राजस्थान के बांसवाड़ा में भर्ती किया गया है। रतलाम जिला प्रशासन ने होस्टल में छात्रा की तीसरी मंजिल से छलांग के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर वार्डन को हटा दिया है।
गौरतलब है कि बुधवार दोपहर करीब 1.45 पर होस्टल की तीसरी मंजिल से क्लॉस 9 की छात्रा कृष्णा पिता बहादुर डामर (14) निवासी सालराडोजा ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उक्त घटना के बाद उपचारत बालिका ने शाम करीब 4.45 पर दम तोड़ दिया था। हैरानी की बात यह है कि छात्रा को घायल अवस्था में अस्पताल लाने के बाद होस्टल प्रबंधन पूरे मामले को छिपाता रहा था। बालिका की शाम को मौत के बाद जिला और पुलिस प्रशासन को उक्त हादसे की सूचना मिली। इसके बाद रात में कलेक्टर एसपी नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। मामले में कृष्णा के पिता सहित परिजन ने भी होस्टल वार्डन और प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
सहेली मौत के बाद थी सदमे में
कृष्णा को छत से छलांग लगाते हुए देखने वाली बालिका कक्षा 11 वीं की छात्रा है। परिजन के मुताबिक बुधवार को कृष्णा को छत से छलांग लगाकर देखने के बाद वह गुरुवार को अपने घर आ गई। इसके बाद वह उक्त घटना को लेकर गुमसुम रहने लगी थी और खाना-पीना भी छोड़ दिया था। इसके बाद उसने शनिवार को कीटनाशक पीलिया। मामले में संभंधित थाने की पुलिस जांच कर रही है।