रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
हाईकोर्ट समंस तामीली के दौरान वायरल ऑडियों से सुर्खियों में आए सस्पेंड ग्रामीण एसडीएम रीडर संजय जैन को कलेक्टोरेट में अटैच कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मामला संज्ञान में आने के बाद इसे गंभीरता से लिया है। अब सस्पेंड क्लर्क जैन को आरोप-पत्र सौंप जल्द विभागीय जांच पूरी करने की तैयारी है। जांच पश्चात सस्पेंड रीडर जैन को सेवा से बर्खास्तगी भी की जा सकती है।
गौरतलब है कि रिंगनोद थाने पर पदस्थ आरक्षक राकेश पाटीदार ने 3 नवंबर को आम्र्स एक्ट के एक प्रकरण में समंस तामीली के लिए रतलाम ग्रामीण एसडीएम कृतिका भिमावत के रीडर जैन को मोबाइल लगाया था। बदजुबान रीडर जैन ने आरक्षक को गाली-गलौच कर सस्पेंड करने की धौंस दे डाली। आरक्षक पाटीदार ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की लिखित आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया था। साक्ष्य बतौर ऑडियो प्रस्तुत करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बदजुबान रीडर जैन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर कलेक्टोरेट में अटैच करने के आदेश जारी किए थे । एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर रीडर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
चापलूसी कर अधिकारियों से पाता था सम्मान
एसडीएम रीडर जैन कार्रवाई के बाद महकमें में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार प्रतिवर्ष गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में चापलूसी कर अधिकारियों और प्रभारी मंत्री के हाथों सम्मान पाता था। इसके कारण श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मान से वंचित रह जाते थे, जिससे उनमें भी रीडर जैन को लेकर आक्रोश व्याप्त था।
काफी आपत्तिजनक है मामला
संज्ञान में आने के बाद तत्काल प्रभाव से एसडीएम रीडर जैन को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड जैन के खिलाफ विभागीय जांच कर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। – नरेंद्र सूर्यवंशी, कलेक्टर- रतलाम