तिरंगा मैराथन कल : स्वराज अमृत महोत्सव समिति आर्टस एंड साईंस कॉलेज से निकालेगी रैली, बच्चों से लेकर बुजुर्ग उत्साह से लेंगे हिस्सा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
देश की आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा तिरंगा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। तिरंगा मैराथन आट्र्स एंड साईंस कॉलेज से 10 अगस्त की सुबह 8 बजे निकाली जाएगी। मैराथन रैली के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों में उत्साह बना हुआ है। तिरंगा मैराथन में खिलाडिय़ों के अलावा स्कूली बच्चे सहित वरिष्ठजन बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।


समिति के जिला संयोजक महेंद्र गादिया ने बताया कि मैराथन रैली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। बुधवार सुबह रैली आर्टस एंड साईंस कॉलेज से शुरू होकर जेल रोड होते हुए लोकेंद्र टॉकीज चौराहा से शहर सराय, धानमंडी, नाहरपुरा से कॉलेज रोड होते हुए पुन: आर्टस एंड साईंस कॉलेज पर विसर्जित होगी। क्रीड़़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा ने बताया कि मैराथन रैली में विभिन्न संगठनों के अलावा स्कूली छात्रों की प्रमुखता से सहभागिता रहेगी। जिला संयोजक गादिया ने बताया कि हम सब 2022 में देश की स्वतंत्रता को लेकर 75वां अमृत महोत्सव आयोजित कर रह रहे हैं। मैराथन रैली के माध्यम से भारत माता के प्रति नागरिकों में देशभक्ति की भावना दृढ़मूल करने के लिए वृहदस्तर पर आयोजन किया जा रहा है। रैली के समापन पश्चात सहयोगी संस्था की ओर से खिलाडिय़ों और छात्रों को स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है। स्वराज अमृत महोत्सव समिति के सहसंयोजक सुरेंद्र भाभर एवं विम्पि छाबड़ा ने शहरवासियों से मैराथन रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News