26.8 C
Ratlām
Saturday, July 27, 2024

बदलेगी साइंस कॉलेज की दशा : सुविधाओं में हो रहा विस्तार, बुनियादी सुविधाओं के साथ शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना भी जरूरी – विधायक चेतन्य काश्यप

महाविद्यालय खेल मैदान के लिए विधायक निधि से 10 लाख देने की घोषणा


रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शिक्षा के परिसरों में विद्यार्थियों की बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाना तो जरूरी है ही किन्तु मौजूदा दौर की आवश्यकताओं को देखते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना भी जरूरी है।

IMG 20230725 WA0065

यह बात रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कही। वे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 6 करोड़ 48 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थियों के सामने प्रतिस्पर्द्धा अधिक है और वैश्विक चुनौतियां भी हैं इसलिए हमारी शिक्षा ऐसी हो जो विद्यार्थियों को इन चुनौतियों के लिए सक्षम बनाने में समर्थ हो। विधायक काश्यप ने महाविद्यालय के खेल ग्राउंड में जलजमाव की समस्या पर कहा कि इस समस्या का स्थाई निदान आवश्यक है। इस संदर्भ में उन्होंने पीआईयू के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि महाविद्यालय के खेल मैदान की जल निकासी की स्थाई योजना बनाकर तत्काल प्रस्तुत करें। इस हेतु विधायक काश्यप ने 10 लाख रूपये विधायक निधि से देने की भी घोषणा की।


सामूहिक करे प्रयास
विधायक काश्यप ने नियमित कक्षाओं में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति, शिक्षक एवं विद्यार्थी संगठन सामूहिक रूप से इस दिशा में प्रयास करें। उन्होंने कहा कि केवल डिग्री लेना विद्यार्थियों का लक्ष्य न हो बल्कि विद्यार्थी कक्षा में उपस्थित रहकर वास्तविक ज्ञान अर्जित करें। जिससे उन्हें रोजगार मिलने में भी आसानी रहेगी। काश्यप ने जोर देकर कहा कि एक गौरवशाली रतलाम एवं नगर के युवाओं के भविष्य की परिकल्पना हमने की है, वह औद्योगिक कॉरिडोर के रूप में साकार हो रही है। इससे निश्चित ही रतलाम और आस-पास के युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर प्राप्त होंगे।


एक ही जगह मिलेगी सारी सुविधा
महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने महाविद्यालय में किए जा रहे छात्र हितैषी कार्यों पर बोलते हुए कहा कि महाविद्यालय में लॉन टेनिस कोर्ट, सर्व सुविधा युक्त लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और विभिन्न प्रयोगशालाओं के रिनोवेशन का कार्य चल रहा है। महाविद्यालय में एक ऐसा कॉर्नर भी विकसित किया जा रहा है जहां विद्यार्थियों को बैठने की व्यवस्था, कैंटीन, पेयजल एवं प्रसाधन की सुविधा रहेगी, तथा विद्यार्थी इसी स्थान पर अपने सभी कार्यों जैसे- प्रवेश, छात्रवृत्ति, परीक्षा, अंकसूची, टीसी आदि से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर सकेंगे। करमचंदानी ने आशा व्यक्त की कि विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जो निशुल्क कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, विद्यार्थी उसका अधिक से अधिक लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं। महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण निर्माण के लिए हमें यदि और भी सुझाव मिलते हैं तो हम अवश्य ही उन्हें क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे।
हम भाग्यशाली
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप और हम भाग्यशाली हैं कि हमें श्री काश्यप जैसे दूरदृष्टा विधायक मिले हैं। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि महाविद्यालय की जनभागीदारी जो भी छात्र हितैषी कार्य प्रारंभ करेगी श्री काश्यप उसे अवश्य ही पूरा करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र ने महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि महाविद्यालय में 4 करोड़ 75 लाख रूपये से निर्मित एक नया भवन शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा एवं 6 करोड़ 48 से नई लाइब्रेरी एवं नवीन कक्षों के निर्माण का शुभारंभ नगर के विधायक चेतन काश्यप द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष से महाविद्यालय में दो नए पाठ्यक्रम इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री एवं फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री भी प्रारंभ किए गए हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों के सुगम आवागमन के लिए महाविद्यालय परिसर में नए रोड का निर्माण एवं नए निर्मित भवनों के सामने सुंदर गार्डन का निर्माण भी प्रस्तावित है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती पूजन के साथ ही नवीन निर्माण कार्य का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ.वायके मिश्र, पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, सचिव अखिलेश गुप्ता, पीआइयू के सचिन हरित, महाविद्यालय के राजेंद्र रावल, नीलेश शुक्ला, गोविंद सोनगरा ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम कुमावत, अश्विनी सक्सेना, भगवान भाई, डॉ. गोपाल मजावदिया, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीएल शर्मा ने किया। आभार डॉ. राजू हारोड़े ने माना।

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network