रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के हिमालय इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस समारोह तथा बसंत पंचमी पर्व सयुंक्त रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जलियावाला बाग हत्याकांड के दृश्य को बच्चों ने नाटक के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी से दाद बंटोरी। इसके अलावा छात्र – छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सबको भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई | विद्यालय के मुख्य निदेशक सुनील डोरा ने ध्वजारोहण किया। साथ ही सभी ने एक स्वर में देश के गौरव राष्ट्रीय गान को गाया | तत्पश्चात विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट प्रस्तुति के साथ झंडे को सलामी दी | ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन- अर्चन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमे स्कूल निदेशक हनी डोरा ने बच्चों के नृत्य की सराहना की | इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनल भट्ट ने छात्र –छात्राओं को संबोधित करते हुए गणतंत्र का असली अर्थ बताया |
उन्होंने कहा कि *’है नमन उनको कि जो इस देश को अमरत्व देकर इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए …’* इसके बाद शिक्षा निदेशक एचएस खालसा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए विचार प्रस्तुत किए। अंत में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |