– मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मौजूद
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिला अंतर्गत अडवानियां स्थित प्रसिद्ध केदारेश्वर महादेव मंदिर पर शुक्रवार को मेला उत्साह का केंद्र बना। वैशाख पूर्णिमा पर सैलाना से चार किमी केदारेश्वर महादेव मंदिर में झूले-चकरी आकर्षण का केंद्र रहे। मौसम के बदलते मिजाज के साथ दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने लुफ्त उठाया।
प्रतिवर्षानुसार सैलाना जनपद पंचायत द्वारा शुक्रवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में हजारों की संख्या में आदिवासी अंचल के लोगों ने हिस्सा लिया। सुबह से मेला परिसर में पुलिस प्रशासन तैनात रहा। थाना प्रभारी अय्यूब खान व्यवस्था पर नजरें जमाए हुए हैं। शुरुआत में मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक संगीता चारेल एवं जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल ने किया।