रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मंदसौर में आयोजित अण्डर 14 संभागीय सुब्रोतों फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के रतलाम मंदसौर, देवास, शाजापुर, नीमच व उज्जैन जिले की टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में रतलाम और मंदसौर के बीच फाईनल का मुकाबला हुआ। इस मैच मे रतलाम के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मंदसौर की टीम को 1-0 से हराया। मैच के दौरान हिमालय स्कूल के प्रत्युष ने गोल किया जिससे रतलाम की टीम ने विजय प्राप्त की।
इस अवसर पर रतलाम जिला खेल अधिकारी आर.सी. तिवारी, विद्यालय परिवार के सुशील डोरा, एच.एस. खालसा, हनी डोरा, प्रिंसिपल सोनल भट्ट, भुपेन्द्र सिंह राठौर ने खिलाड़ी और कोच गुलाम मोम्मद को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी,जो कि शहडोल में होने जा रही है । इस प्रतियोगिता में हिमालय स्कूल के खिलाडी उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।