रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
राजधानी एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्री की तबीयत बिगड़ने का मैसेज पर रेल अधिकारी हरकत में आ गए। फौरन तड़पते यात्री की ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाई तथा ट्रेन रवाना की।
मामला मंगलवार रात 10.20 बजे का है। रतलाम स्टेशन पर डिप्टी एसएस को यात्री मरीज के बारे में मैसेज मिला। स्टेशन से फोन पर यह सूचना मंडल चिकित्सालय रतलाम पर दी गई। नर्सिंग स्टाफ हेमेंद्र कुमार शर्मा ने फोन अटेंड किया और उन्होंने सीएमएस डॉ. एके मालवीय को बताया। कहा कि ट्रेन नंबर 02954 अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में यात्री सोरन सिंह (67) मथुरा से सूरत के लिए परिवार सहित कोच नंबर B-6 में बर्थ नंबर 57, 58,, 67 पर सवार है। मरीज तड़प रहा है और उसे ऑक्सीजन की सख्त आवश्यकता है। ट्रेन का आने का समय रतलाम में रात 1 बजे था।
तभी डॉ. मालवीय ने मेडिकल टीम को मरीज के लिए भरा हुआ जंबो सिलेंडर स्टेशन रवाना किया। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 पर ट्रेन खड़ी होते ही कोच में सिलेंडर चढ़वाया। मरीज की जांच कर ऑक्सीजन सिलेंडर चालू किया। इसके बाद ट्रेन रवाना की गई।