– पुलिस को लगातार बदमाश दे रहे चुनौती फिर भी नही तलाश पा रहे सुराग
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम में बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। अब चोरों ने गांधीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों और एक मांगलिक भवन के साथ एक मकान को निशाना बनाया। एक साथ चार जगह ताले तोडक़र चोरी का प्रयास किया। दो स्थानों पर सफल हो गए जबकि दो जगह बदमाश सफल नहीं हो पाए। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को फरियादियों ने सूचना दी तो सुबह पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। दुकानों के सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं।
देवरा देवनारायण नगर निवासी विश्वासनाथ पिता कैलाशनाथ शर्मा ने बताया कि चांदमारी रोड स्थित एक निजी मांगलिक भवन के पास उनकी दुकान हैं। बीती रात करीब तीन बजे तीन बदमाशों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ा और दुकान में रखा सामान चुरा ले गए। चोरी गए सामान में 25 लोअर, 15 ट्रेकसूट, सात जोड़ी जूते, 6 क्रिकेट बेट, 400 जोड़ी मोजे, 15 सेट शार्टस, 1 सेट क्रिकेट किट बैग और 37 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। दुकान पर चोरी करने आए बदमाशों की संख्या सीसीटीवी कैमरे में तीन नजर आ रही है।
मांगलिक हाल में भी घुसे
बदमाश पास के निजी मांगलिक हॉल के कार्यालय का ताला तोडक़र घुसे थे। मांगलिक भवन संचालक करणधीर बडग़ोत्या ने बताया उनके कार्यालय का गेट तोडक़र बदमाश कार्यालय में रखे उनके पर्स को चुरा ले गए। इसमें उनकी गाड़ी का आरसी कार्ड, पेन कार्ड आदि थे। कार्यालय का मोबाइल फोन दूसरी जगह रखकर चले गए जबकि एक अन्य पर्स वहीं पर बदमाशों ने फैंक दिया। बडग़ोत्या ने बताया बदमाशों ने एक कपड़े की दुकान और एक मकान के भी ताले तोड़े लेकिन अंदर लॉक होने से वे वहां से कुछ नहीं ले जा सके।