27.1 C
Ratlām

आरोपों पर ऐतराज : जिनको अंगुली पकड़कर जिताया वही रच रहें साजिश, जयस नेता कमलेश्वर का वीडियो

– जेल में डालने की साजिश बताकर कहा मेरी लड़ाई रहेगी जारी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जयस नेता कमलेश्वर डोडियार ने रविवार को एक वीडियो जारी कर भाजपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। कमलेश्वर ने अपने ऊपर दर्ज आपराधिक प्रकरण का खंडन करते हुए कहा कि जिनको अंगुली पकड़कर चलाया और जिताया, वही आज उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

जयस नेता कमलेश्वर ने वीडियो में कहा है कि भाजपा और कांग्रेस उन्हें पांच साल से परेशान कर रही है। कमलेश्वर का कहना है कि मैं पहले भी कई बार जेल जा चुका हूं और जेल जाने से बिल्कुल नहीं डरता। मैं लोगों के लिए संघर्ष करता हूं मुझे जेल जाने अथवा मुकदमों से कोई डर नहीं लगता । कमलेश्वर ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों को मैंने चुनाव जिताया या उनके लिए संघर्ष करा वही लोग आज उनके पीछे पड़ गए हैं तथा उनके खिलाफ पिछले एक सप्ताह में तीन-तीन झूठे आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाए हैं।कमलेश्वर का आरोप है कि उन्हें जिलाबदर कराने की साजिश कर जमानत खारिज करवाना चाहते हैं। कमलेश्वर का कहना है कि यदि जिलाबदर कर दिया जाता है अथवा जेल भेज दिया जाता है तो भी वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

कोर्ट में बयान बदलने की धमकी से घिरे कमलेश्वर
29 वर्षीय युवती द्वारा शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक शोषण करने तथा फोटो वायरल करने का छह माह पूर्व कमलेश्वर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। तत्पश्चात जमानत पर बाहर हैं तथा सैलाना विधानसभा से चुनाव लड़ने की खबर को कमलेश्वर ने घोषणा कर विराम लगा चुके हैं। कमलेश्वर ने जिला पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधियों एवं  साथियों पर गंभीर आरोप लगाए थे तथा दावा किया था कि वह जल्दी एक बड़ा मामला उजागर करेंगे जिसमें किस प्रकार से जिला पंचायत अध्यक्ष पद में पैसे की लेनदेन हुई और सांठगांठ कर जहां पर भाजपा को दे दिया गया। इसी दौरान कमलेश्वर पर स्टेशन रोड थाने पर एक प्रकरण और दर्ज किया गया। इसमें दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि कमलेश्वर उसको कोर्ट में बयान बदलने तथा मुकदमा वापस लेने के लिए डरा धमका रहा है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!