रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन का प्रतिष्ठित भवभूति अलंकरण एवं वागेश्वरी पुरस्कार समारोह 3 अक्टूबर को मायाराम सुरजन स्मृति भवन भोपाल में आयोजित होगा। इसमें रतलाम शहर के युवा रचनाकार आशीष दशोत्तर को वर्ष 2020 के वागीश्वरी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दशोत्तर को कथेत्तर गद्य साहित्य में उनके व्यंग्य संग्रह “मोरे अवगुन चित में धरो” के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पलाश सुरजन एवं महामंत्री मणि मोहन ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र साहित्य अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर खडसे करेंगे तथा हिंदी व संस्कृत के विद्वान डॉ राधावल्लभ त्रिपाठी का आतिथ्य रहेगा। उल्लेखनीय है कि दशोत्तर का यह व्यंग्य संग्रह काफी चर्चित रहा एवं इसे देश के वरिष्ठ व्यंग्यकारों द्वारा सराहा गया। दशोत्तर को इस अवसर पर साहित्यजनों ने शुभकामनाएं प्रदान की है।
