– चचेरे भाइयों की मौत के बाद ग्रामीणों में शोक
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सैलाना के गोवर्धनपुरा क्षेत्र में बीती रात सड़क हादसे में तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। बाइक सवार तीनों भाई मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान अवैध रेत परिवहन कर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार भाइयों को रौंद दिया। परिजन ने सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच आक्रोश व्यक्त किया। इधर पुलिस ने समझाइश दी। तीनों शवों का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार डोकरिया कुंड निवासी अंकित पिता दिलीप भगोरा (20) चचेरे भाई अजय पिता राजू भगोरा (16) एवं सुनील पिता रामा भगोरा (18) के साथ रतलाम से मजदूरी कर सोमवार रात करीब 8.30 बजे गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गोवर्धनपुरा-अड़वानिया मार्ग पर अवैध रेत परिवहन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। मौके पर अजय और सुनील की मौत हो गई, जबकि अंकित ने उपचार के दौरान सैलाना अस्पताल में दम तोड़ दिया। टीआई अयूब खान ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली गई है। शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा।