नो एंट्री के नाम पर परेशान कर रही ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्टरों ने की शिकायत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नो एंट्री के नाम पर सब्जी, किराना सहित आवश्यक सामग्री के वाहनों को रोक ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। ट्रक मालिकों से भी गलत तरीके से बात की जा रही है। इस बात की शिकायत एसपी गौरव तिवारी को रतलाम ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन एवं अन्य एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंप कर की है।
ज्ञापन में बताया कि रतलाम नगर में नो एंट्री के नाम पर महू रोड फव्वारा चौराहे पर ट्राफिक सूबेदार द्वारा लगातार चालानी कार्यवाही कर 5000 रुपए का चालान काटने की बात करते सब्जी, किराना सामग्री व आवश्यक सामग्री की गाड़ियां रोककर बेवजह परेशान किया जा रहा है। गाड़ीयां रोककर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को 3 घंटे परेशान करना, हर जगह ट्रांसपोर्ट ट्रक मालिकों के साथ गलत तरीके से बात करना ट्रैफिक सूबेदार द्वारा किया जा रहा है। एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप छिपानी ने बताया एसपी को मिलकर समस्यासे अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंप शिकायत की है। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीमाल, ओम प्रकाश चितरोडे, अशोक कटारिया, भारत अरोड़ा, गौतम जैन, तारीक अनवर, रितेश छिपानी, शहजाद भाई, तेजकुमार गर्वित, धन्नालाल जैन, शैतान सिंह, कमलेश मोटी, मुकेश जैन आदि मौजूद रहे।

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News