– शासकीय कार्यालयों से लेकर संस्थाओं ने प्रतिष्ठानों पर फहराया राष्ट्र ध्वज
सैलाना, वंदेमातरम।
नगर सहित अंचल में स्वन्त्रता दिवस पर जगह जगह झंडा वंदन समारोह उल्लास के साथ किया गया।
मुख्य कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी में जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल, नगर परिषद में अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला, कृषि उपज मंडी में भारसाधक अधिकारी मनीष कुमार जैन, पुलिस थाना में टीआई अय्यूब खान, ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत ने विधि विधान और हर्षोल्लास पूर्वक झंडा वंदन किया।
अंचल के शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थानों में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण करते हुए उत्साह के साथ स्वन्त्रता दिवस मनाया। सुबह नगर सहित अंचल के सभी शासकीय स्कूली बच्चों की प्रभात रैली निकाली गई। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मुख्य कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण में पहुंची। यहां स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुती दी।