– गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस निकाल रही पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पिपलौदा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंदौर निवासी दोनों आरोपी स्कूटी से स्मैक का परिवहन कर इंदौर जा रहे थे। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रोहित (20) पिता मनोज सिमोलिया निवासी कृष्णबाग कॉलोनी ( मालवीय नगर – इन्दौर) एवं मुनेन्द्रसिंह (22) पिता मानवेन्द्रसिंह सेंगर निवासी महेशबाग कालोनी ( इन्दौर ) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी से पुलिस ने 50 हजार कीमत की स्मैक बरामद की है।
पिपलौदा थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया क्षेत्र में टीम अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध की जानकारी जुटा रही थी। इसी कड़ी में मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए थे। 7 अक्टूबर – 2023 को टीम द्वारा सूचना मिली स्कूटी क्रमांक एमपी – 09 यूजे – 2016 से दो आरोपी अवैध मादक पदार्थ लेकर इंदौर जा रहे हैं। नाकाबंदी कर वाहन तलाशी के दौरान आरोपी रोहित और मुनेंद्रसिंह से 25 ग्राम स्मैक बरामद की। मादक पदार्थ स्मैक की कुल कीमती 50 हजार रुपए और स्कूटी बरामद कर दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
इनकी सराहनीय भूमिका
मादक पदार्थ जब्ती में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उनि गोपाल बोराना, उनि कचरूलाल दायमा, सउनि सीताराम तेनीवार, प्रआर नीरज त्यागी, प्रआर घनश्याम नागर, आर विष्णुसिंह, शैलेन्द्रसिंह, अनिल पाटीदार, सावरिया पाटीदार आदि की भूमिका सराहनीय रही।