खुला खजाना : चांदी की बांसुरी के साथ निकली 5 लाख से अधिक की दानराशि, हर माह की अमावस्या को यहां खोला जाता है दानपात्र

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बांगरोद में स्थित अति प्राचीन श्री बर्बरीक श्याम मंदिर का दानपात्र शुक्रवार को खोला गया। सुबह 10 बजे से दान राशि की गिनती शुरू हुई जो कि दोपहर 3 बजे खत्म हुई। दानपात्र में से 509900 रुपए दान के रूप में प्राप्त हुए। हर माह की अमावस्या को बाबा श्याम का खजाना खोला जाता है।

मंदिर समिति सदस्यों की उपस्थिति में खोला गया दानपात्र।

बांगरोद में स्थित इस मंदिर की ख्याति पूरे जिले सहित प्रदेश व देश में ख्यात हो रही है। प्रत्येक एकादशी के अलावा अन्य दिनों में भी यहां पर भक्तों का बाबा श्याम के दर्शन के लिए हुजूम उमड़ता है। मंदिर की देखरेख  को लेकर ग्रामवासियों ने एक समिति बना रखी है। समिति सदस्यों द्वारा नियमित रूप से कार्यक्रम, धार्मिक आयोजन के साथ प्रति एकादशी को बाबा श्याम की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया जाता है। शहर व जिले के अलावा दूर-दूर से भी भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए यहां पर आ रहे हैं।
ग्रामवासी निस्वार्थ करते हैं सेवा
ग्रामवासी व समिति सदस्य मंदिर के धार्मिक आयोजन में शामिल होकर निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। दानपात्र समिति सदस्यों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में खोला गया। सबसे पहले नोटों को अलग-अलग छांट कर रखा गया। फिर गिनती की गई। दान पात्र में से नोटों व सिक्कों को मिलाकर कुल 5 लाख 9 हजार 900 रुपए की दान राशि प्राप्त हुई। पिछले माह 25 नवंबर 22 को दानपात्र खोला गया था। जिसमें से दान के रूप में कुल 6 लाख 94 हजार 500 रुपए प्राप्त हुए थे। रुपए के अलावा चांदी की बांसुरी, चांदी के सिक्के, चांदी के कान के कड़े वह अन्य सामग्री चांदी की ही निकली। दान राशि गिनने के दौरान समिति अध्यक्ष राजेश माली, सचिव समरथ पाटीदार, मांगीलाल टेलर, श्यामलाल, भरत टेलर, दिनेश चौहान, प्रकाश चौहान, ईश्वरलाल, राधेश्याम, जयंत आदि मौजूद रहे।
दान राशि पर एक नजर
नोट संख्या कुल
500 221 110500
200 102 20400
100 1130 113000
50 2100 105000
20 3300 66000
10 6700 67000
कुल 481900
सिक्का संख्या कुल
10 2000 20000
5 1600 8000
कुल 28000

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com

Related articles

चाकूबाजी का मामला : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी पहुंचे जेल, पुलिस को अब आशु बना की तलाश

- आशु ने वारदात के बाद आरोपियों को फरार कराने और हथियार छिपाने में निभाई थी भूमिकारतलाम, वंदेमातरम्...

प्रकट कार्यक्रम : 21 दिवसीय RSS के शिक्षा वर्ग का हुआ समापन, 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने लिया भाग

लोक कल्याणकारी भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए संघ की स्थापना हुई - बलिराम पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक...

ये अंदर की बात है!…पूछपरख नहीं फोटो खिंचाने का कर लिया बंदोबस्त, भाजपा संगठन के दो अलग-अलग चेहरे, और शिकायत के बाद भी ठेकेदारों...

असीमराज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जररतलाम। जिला पंचायत की माननीया की पार्टी में भले पूछ परख नहीं है,...

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...
error: Content is protected by VandeMatram News