रतलाम, वंदेमातरम न्यूज।
बकरा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो युवकों को जिले के ताल पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में पकड़कर उन्हें खम्बे से बांधकर जमकर पीटा। पूरा मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने दोनों युवको के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
बकरा चोरी के बाद आरोपियों की पिटाई का यह मामला 5 नवम्बर का है। ताल पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में 5 नवम्बर को दो युवक गाँव से बकरा चुराकर भाग रहे थे। इन दोनों युवको को ग्रामीणों ने रंगे हाथो पकडा। ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बनाकर जमकर पीटना शुरू कर दिया। घटना की सूचना ताल पुलिस को मिली। पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। मामले में ताल पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपी युवको के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी दोनो युवक समीपस्थ गांव मकनपुरा के निवासी है। ग्रामीणों द्वारा बकरा चोरी के आरोप में शहजाद और आमीन की बंधक बनाकर पिटाई किए जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताल थाना प्रभारी नागेश यादव ने बताया फरियादी धनसिंह देवड़ा की शिकायत पर आरोपी शहजाद और आमीन के खिलाफ कार्रवाई की गई है।