रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज़।
देशभर में हिन्दू संगठनों के द्वारा 14 अगस्त को अखण्ड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वतंत्रता के पूर्व 1947 में इस दिन भारत का विभाजन कर दिया गया। जिसको पुनः अखण्ड बनाने का की कल्पना के साथ संकल्प दिवस मनाया जाता है। विभाग सह संयोजक राघव त्रिवेदी ने बताया की विश्व हिन्दू परिषद जिला रतलाम के द्वारा अखण्ड भारत संकल्प दिवस पर वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमे हाथों में भगवा ध्वज व तिरंगा थामे लगभग 2 हजार युवा शामिल हुए। रैली के पूर्व मालवा प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने अखण्ड भारत दिवस मनाने के कारणों पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान मंच पर घटवास वाले गुरुजी पं. दिनेश जी व्यास, विभाग मंत्री दीपक व्यास, विभाग संयोजक मोहित चौबे, जिलाध्यक्ष डॉ जितेंद्र वर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास उपस्थित थे। संचालन जिला गौरक्षा प्रमुख योगेश चौहान ने किया।
वाहन रैली बड़बड़ स्थित विधायक सभाग्रह से प्रारंभ हुई जो कि शहर के मुख्य मार्गों राम मंदिर, धानमण्डी, डालूमोदी बाजार, कॉलेज रोड़ से होती हुई कालिका माता पर समाप्त हुई। समापन में श्री राम दरबार व भारत माता की आरती की गई। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, मंत्री राहुल सोनी, डॉ. आर आर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम रावल, पवन बंजारा, सहमंत्री नरेन्द्र शर्मा, अक्षय गोमे, गौरव शर्मा, राजाराम ओहरी, धर्मप्रसार जिलाध्यक्ष रवि निंधाने, दीपक प्रजापत, रोहित मुरारिया, मुन्नू कुशवाह, विहिप गौरक्षा प्रमुख मनोज पंवार, आशु टांक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
हिंदू जागरण मंच कल निकालेगा रैली
हिंदू जागरण मंच के कुलदीप माहेश्वरी ने बताया की स्वराज अमृत महोत्सव तथा अखंड भारत संकल्प दिवस पर विशाल तिरंगा रैली का आयोजन दिनांक कल दिनांक 14 अगस्त शाम 5 बजे होगा। रैली जैन स्कूल से प्रारंभ होगी।