रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सावन का अंतिम सोमवार भोले की भक्ति के नाम रहेगा। शहर में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे तो गढक़ैलाश महादेव की शाही सवारी के साथ ही रतलाम से केदारेश्वर महादेव मंदिर अडवानिया तक पैदल यात्रा निकेलगी। दिनभर शिवालयों में ओम् नम: शिवाय की गूंज सुनाई देगी।
रतलाम से केदारेश्वर महादेव तक पैदल यात्रा का आयोजन प्रकाश सांवरिया शर्मा (सांवरिया बोरवेल्स) एवं मां गायत्री हॉस्पिटल द्वारा लगातार 9वें वर्ष में किया जा रहा है। प्रकाश सांवरिया शर्मा ने बताया कि पैदल यात्रा मां कालिका माता मंदिर से प्रात: 8 बजे प्रारंभ होगी।
यात्रा गीता मंदिर, टीआईटी रोड, दो बत्ती, न्यू रोड, लोकेंद्र टॉकिज, सैलाना बस स्टेंड, मेडिकल कॉलेज, ईसरथुनी रोड, ताजपुरिया, अडवानिया केदारेश्वर धाम पहुंचेगी। पैदल यात्रा में डीजे, बैंड, ढोल- नगाड़े, आदिवासी नृत्य एवं विशेष रूप से बाबा महाकाल के साथ भूतों की बारात भोले की भक्ति में आनंद करती हुई शामिल होगी। प्रकाश सांवरिया शर्मा ने शहर की धर्म प्रेमी जनता से पैदल यात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
शिव बारात के साथ निकलेंगे गढ़कैलाश महादेव
सावन के अंतिम सोमवार को दोपहर 3.30 बजे श्री गढक़ैलाश महादेव की शाही सवारी निकलेगी। कलेक्टर एवं एसपी पूजा अर्चना कर यात्रा प्रारंभ करेंगे। शाही सवारी में श्री विष्णु भगवान के 3 अवतार की आकर्षक झांकी शिव बारात, उज्जैन का गणेश एवं स्काउट बैंड शामिल होगा। मंदिर समिति ने शहर की धर्मप्रमी जनता से शाही सवारी में मौजूद रहकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।