– देशभर में गुरुवार को भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भाजपा स्थापना दिवस पर गुरुवार को देशभर में प्रत्येक बूथ पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने बूथ विस्तार की योजना के अलावा अन्य विकास कार्यों के लिए एक दिन बिताया। शबरी मंडल के बूथ क्रमांक-217 (बावड़ीखेड़ा) पर मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार व बूथ अध्यक्ष भरतलाल गिरवाल के साथ एक दिन के प्रवास पर ग्रामीण विधायक मकवाना रहे। स्थापना दिवस पर विधायक मकवाना ने शुरुआत में कन्या पूजन भी किया।

स्थापना दिवस के पूर्व रात्रि को विधायक मकवाना द्वारा बूथ विस्तार अभियान की समीक्षा की गई। इसके साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। सुबह सबसे पहले पार्टी का झंडा लगाकर भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और कार्यकर्ताओं को तिलक लगाकर सम्मान किया। इस दौरान कन्या पूजन करके भाजपा की विचारधारा से जुड़े नए कार्यकर्ता प्रेमचंद डोडियार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई और संगठन की रिती नीति से भी अवगत करवाया गया।