– महाराष्ट्र के अकोला निवासी गिरफ्तार तस्कर मां-बेटे को भेजा जेल

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
गिरफ्तार अकोला (महाराष्ट्र) के मां-बेटे को जेल पहुंचाने के बाद पुलिस को अब आधे करोड़ की ब्राउन शुगर पहुंचाने वाले तस्करों की सरगर्मी से तलाश है। पुलिस रतलाम के तस्कर सैयद इरफान उर्फ सद्दाम व मंदसौर का तस्कर मुबारिक उर्फ लाडू तक पहुंचती, उसके पूर्व ही दोनों फरार हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार दोनों ने अपने-अपने मोबाइल स्वीच ऑफ कर भूमिगत हो चुके हैं। हालांकि मां-बेटे को ब्राउन शुगर उपलब्ध कराने वाले तस्कर की तलाश में पुलिस टीम अलग-अलग स्थानों पर दबिश देने में जुटी है।
बता दें कि 2 मई की शाम फव्वारा चौक स्थित स्टैंड पर खड़ी चार्टर्ड बस से स्टेशन रोड पुलिस ने अकोला (महाराष्ट्र) की तस्कर मल्लिका खातून (55) पति खलील खान पठान और उसके बेटे अफजल खान (24) को 50 लाख रुपये कीमत की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था। बैग में रखे दो अलग-अलग पैकेट में कुल 505 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की थी। 5 मई तक तस्कर मां-बेटे का पुलिस रिमांड पर होने के दौरान जांच में बताया था कि यह ब्राउन शुगर उसके रिश्तेदार सैयद इरफान उर्फ सद्दाम ने मंदसौर के नई आबादी थाना क्षेत्र में रहने वाले मुबारिक उर्फ लाडू से उपलब्ध कराई थी। रिमांड खत्म होने पर 5 मई को न्यायालय में पेशी के बाद तस्कर मां-बेटे को जेल भेज दिया गया। तस्कर मां-बेटे के पकड़े जाने के बाद से सैयद इरफान उर्फ सद्दाम और मुबारिक उर्फ लाडू दोनों फरार हो चुके हैं।
आरोपियों की तलाश जारी
फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इसके लिए टीम अलग-अलग स्थानों पर दबिश भी दे रही है। दोनों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। – किशोर पाटनवाला, टीआई-स्टेशन रोड थाना रतलाम