सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
सदर बाजार में खरीददारी कर रहे युवक को बातों में उलझाकर शर्ट की जेब से 5 हजार रुपये चुरा लिए। युवक ने जब खरीदारी कर जेब में हाथ डाला तो वह सकपका गया। पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों बदमाश ने युवक को बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस को बदमाशों की तलाश है।
नगर के गणेश मंदिर क्षेत्र स्थित सदर बाजार में रविवार दोपहर पवन पिता चतरसिंह मईडा निवासी इंद्रावल कला विधान गारमेंट्स से कपड़े खरीद रहा था। इसी बीच 2 बदमाश पवन के पास पहुंचे और बातों में उलझा कर शर्ट की ऊपरी जेब मे रखे पांच हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए। फरियादी जब खरीददारी कर रुपये दुकानदार को देने के लिए जेब में हाथ डाला तब उसे चोरी की शंका हुई।फरियादी ने सैलाना थाने पहुंचकर मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने कपड़े खरीदने की दुकान एंव आसपास के दुकानदारों के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमे 2 बदमाश चालाकी से फरियादी पवन की जेब से रुपये निकालते हुए कैद हुए।
बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी
दो बदमाश रुपये निकालते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं।आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगाई है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – अय्यूब खान, थाना प्रभारी -सैलाना