रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शादी को यादगार और भव्य बनाने का सपना अब दूर नहीं, क्योंकि रतलाम का JMD (जेएमडी) पैलेस शहर में ही डेस्टिनेशन वेडिंग का अनूठा अनुभव प्रदान कर रहा है। सागोद रोड पर स्थित यह आलीशान पैलेस पिछले 11 वर्षों से रतलाम और आसपास के लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।

रतलाम शहर से कुछ दूरी पर स्थित JMD (जेएमडी) पैलेस में शादी समारोहों के लिए ऐसा माहौल तैयार किया गया है जो परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत संगम पेश करता है। यहां आप खुले लान में हरियाली से घिरे फेरे ले सकते हैं या फिर भव्य एयर-कंडीशनर बैंक्वेट हॉल में शानदार आयोजन कर सकते हैं। JMD (जेएमडी) पैलेस के संचालक प्रवीण सोनी ने बताया कि पिछले ग्यारह वर्षों में हमने हर आयोजन को यादगार बनाने की पूरी कोशिश की है। हमारे मेहमानों के विश्वास और स्नेह ने JMD (जेएमडी) पैलेस को रतलाम का सबसे पसंदीदा और विश्वसनीय आयोजन स्थल बना दिया है।


JMD (जेएमडी) पैलेस की खास विशेषताएं
– 100 लक्ज़री एसी रूम्स मेहमानों की आरामदायक ठहराव के लिए।
– 11,000 वर्गफीट का एसी बैंक्वेट हॉल — बड़े आयोजनों के लिए उपयुक्त।
– हरियाली से युक्त विशाल गार्डन और लॉन।
– रूफटॉप टेंपरेचर-कंट्रोल्ड स्विमिंग पूल और प्री-वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट।
– वाई-फाई ज़ोन से सुसज्जित परिसर।
– सुरक्षित और विस्तृत पार्किंग सुविधा।
रॉयल वेडिंग का सपना करें पूरा अब रतलाम में ही
अगर आप अपनी या अपने अपनों की शादी को रॉयल टच देना चाहते हैं, तो जेएमडी पैलेस आपका परफेक्ट वेन्यू है। यहां हर आयोजन को खास और अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रोफेशनल टीम, शानदार सुविधाएं और शाही आतिथ्य का बेहतरीन संयोजन मौजूद है। बुकिंग और जानकारी के लिए संपर्क करें JMD (जेएमडी) पैलेस, सागोद रोड, रतलाम।