
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम (Ratlam) जिला मुख्यालय पर खटीक समाज के आराध्य महाराजा खटवांग की जयंती के अवसर पर निखिल बोरीवाल मित्र मंडल द्वारा सेवा और समर्पण का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर Ratlam स्थित गोपाल गौशाला में सर्वप्रथम गो माता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात महाराजा खटवांग जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान गौशाला में सेवा कार्य में निरंतर लगे गो-सेवकों का सम्मान किया गया। ठंड के मौसम को देखते हुए मंडल की ओर से गो-सेवकों को कम्बल वितरित किए गए, जिससे मानवता और करुणा का संदेश समाज तक पहुंचे। इस अवसर पर संजय सोलंकी, डॉ. गौरव बोरीवाल, जितेंद्र नागोरा, समरथ बागड़ी, कमल खिची, पंकज बागड़ी, चेतन बोरीवाल, विमल सुयल, गोलू सोलंकी एवं राहुल खिची सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने महाराजा खटवांग जी के आदर्शों को अपनाने और समाज सेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। रतलाम (Ratlam) में निखिल बोरीवाल मित्र मंडल द्वारा किए गए इस सेवा समर्पण कार्य की उपस्थितजनों ने सराहना की। मंडल सदैव सामाजिक, धार्मिक एवं सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहता है, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


