– कई स्थानों से निकालेंगे प्रभातफेरी, दोपहर में महाआरती के बाद भंडारा प्रसादी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। अयोध्या में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 22 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी। रतलाम में कई स्थानों पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी और भंडारा प्रसादी होगी। अलकापुरी में हनुमान मंदिर की छत का निर्माण शुरू किया जाएगा। वहीं सालाखेड़ी में अखंड सुंदरकांड पाठ शुरू होगा व कलश यात्रा निकालेंगे।

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी। एक वर्ष बीतने पर शहर में कई स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे। हालांकि विधि के अनुसार अधिकांश मंदिरों में पूजा-अर्चना अर्चना और आरती पहले ही हो चुकी है लेकिन कई स्थानों पर तारीख के अनुसार बुधवार को कार्यक्रम होंगे। शहर के अलकापुरी स्थित श्री चमत्कारी बाल हनुमान मंदिर की छत का निर्माण कार्य बुधवार सुबह प्रभात फेरी निकालने के बाद साधु-संतों के सानिध्य में शुरू होगा। महाआरती के बाद प्रसादी बांटी जाएगी। सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी में श्री कंठी वाला हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे महाआरती की जाएगी। मनोहर मुरलीवाला फाउंडेशन द्वारा महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
सुबह कलश यात्रा और शाम को महाप्रसादी
सालाखेड़ी स्थित श्री राम मंदिर में सेवा बीर परिवार सहित ग्रामवासी 3 दिन से धार्मिक कार्यक्रम कर रहे हैं। सोमवार को सुबह पूरे गांव में गोमुत्र का छिड़काव किया गया। मंगलवार को 151 जोड़ों ने अखंड सुंदरकांड का पाठ किया। शाम को भजन संध्या हुई। यहां हर घर से एक गिलास दूध और एक कटोरी साबूदाने एकत्र किए गए।। । इससे 45 किलो से अधिक दूध एकत्रित हुआ। जिससे साबूदाने की खीर बनाई और भोग लगाकर महद्यात्सादी बांटी गई। 22 जनवरी की सुबह 11 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। शाम 4 बजे महाप्रसादी होगी।
प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर शास्त्री नगर में आज भंडारा
प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर शास्त्री नगर में भंडारा प्रसादी होगी। श्री बालाजी धाम और श्री सिद्धि विनायक मित्र मंडल ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक भंडारा प्रसादी होगी। इसमें सभी श्रद्धालु को प्रसादी परोसी जाएगी।
इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर से आज निकालेंगे शोभायात्रा
नामली में अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 22 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी। बजरंग ग्रुप द्वारा श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर बागवाला कुएं से बैंड बाजों व भगवा झंडों के साथ दोपहर 3 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो सेमलिया रोड, पैलेस रोड, सदर बाजार, होली चौक, जावरा रोड, बस स्टैंड आदि स्थानों से होकर पुराने बस स्टैंड श्री राठौर राम मंदिर पहुंचेगी। जहां 108 दीपों से प्रभु श्री राम की महाआरती की जाएगी। इसके बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा। साथ ही श्री चारभुजा नाथ मंदिर से सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। श्री सार्वजनिक बाबा रामदेव मंदिर पर सुबह 5.30 बजे सभी भक्तों को केसरिया दूध की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। श्री इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर को विशेष रूप से सजाकर हनुमान जी को विशेष चोला चढ़ाया गया। आयोजकों ने लोगों से धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील की है।