– पुलिस को सुपुर्द करने से पहले रहवासियों ने आरोपी की जमकर की धुनाई
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के विरियाखेड़ी में एक मासूम महिला की सजगता से बच गई। महिला ने आरोपी को गोदी में उठाकर बालिका को ले जाते हुए देखा तो उन्हें कुछ अंदेशा हुआ। आरोपी वारदात को अंजाम देता, उसके पहले रहवासियों ने दरवाजा खुलवाकर आरोपी की धुनाई लगाई। इसके बाद घटना की जानकारी देकर आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया।
विरियाखेड़ी क्षेत्र में 5 वर्षीय बालिका को पड़ोस में रहने वाला युवक उठाकर अपने घर ले गया और घर का दरवाजा बंद कर लिया। महिला द्वारा देखने के बाद आसपास के लोगों को जानकारी दी। संदेह होने पर दरवाजा खुलवाया और बालिका के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद आरोपी को पकड़कर औद्योगिक पुलिस को सौंपा। जहां पास्को एक्ट में आरोपी सुनील मालवीय के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।
बड़ोदिया की घटना कर चुकी शर्मसार
बता दें कि बीते दिनों नामली थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव में 9 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया था । जिसमें आरोपी राजेंद्र सिंह ने घर के बाहर सो रही बालिका को उठाकर ले गया था और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। रतलाम के विरियाखेड़ी क्षेत्र में भी एक मासूम दरिंदगी का शिकार होने से बच गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 साल की मासूम घर से किराना दुकान पर सामान लेने जा रही थी इसी दौरान आरोपी सुनील मालवीय ने उसे पकड़ा और अपने घर में ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया। जागरूक महिला ने परिजनों को सूचना देकर घर का दरवाजा खुलवाया और मासूम को सुरक्षित निकाल लिया गया। मौके पर आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।