अभिनंदन : प्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष का भारतीय सिंधु सभा ने किया सम्मान, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन हुए शामिल

0
277

–  युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष करमचंदानी ने आयोग अध्यक्ष को बांधा साफा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष मनोहर ममतानी के रतलाम दौरे पर भारतीय सिंधु सभा ने स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया ।भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने  सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया और ममतानी का साफा बांधकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

IMG 20230617 WA0062

होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्राट दाहिर सेन जी की 1311वीं शहादत दिवस के विषय में समाजजन को विशेष रूप से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सम्मिलित सभी समाजजन द्वारा उन्हें नमन भी किया गया। अध्यक्षीय भाषण राजू मलकानी द्वारा दिया गया। आयोग अध्यक्ष ममतानी का जीवन परिचय विनोद करमचंदानी द्वारा बताया गया। तत्पश्चात आध्यात्मिक गुरु श्री भवानी शंकर शर्मा द्वारा भी आशीर्वचन दिया गया। मंचासीन अतिथि आरके सतवानी (अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत) द्वारा भी संबोधन दिया गया। कार्यक्रम में नरेन्द्र ममतानी व फत्तूमलजी धनवानी भी मंचासीन रहे। इस दौरान आयोग अध्यक्ष ममतानी ने मानव अधिकार आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया साथ ही मानव अधिकार व कर्तव्यों से भी अवगत करवाया। सदस्यों द्वारा किए गए विभिन्न प्रश्नों के भी उत्तर ममतानी द्वारा दिए गए।संचालन भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री हरीश करनानी द्वारा किया गया। आभार भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के अध्यक्ष संतोष लालवानी ने माना।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here