रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बारिश शुरू होने के साथ ही खेत-खलिहान से चोरी की वारदात बढ़ गई है। सैलाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे पुलिस ने विद्युत मोटर चुराने के आरोप में 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया।
सैलाना पुलिस थाना अनुसार राहुल पिता सत्यनारायण पाटीदार निवासी करिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम हरसोला स्थित खेत से बीती रात आरोपी 26 हजार 800 रुपये की विद्युत मोटर चुरा ले गए। शंका पर नारायण पिता रामा डिंडौर, शंकर पिता रतन निनामा एवं बागजी पिता मांगीलाल डिंडौर सभी निवासी ग्राम हरसौला से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने विद्युत मोटर चुराना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध भादंवि की धारा 379 में मुकदमा दर्ज किया।