रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सैलाना एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय में अध्यक्ष एवं ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा झंडा वंदन किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान मकवाना द्वारा पूर्व में महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
परियोजना कार्यालय में नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा पहली बार झंडा वंदन किया गया। उन्होंने महापुरुषों के बलिदानों को याद कर सभी को राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश दिया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक संगीता चारेल ने भी संबोधित किया। उत्साह और उल्लास के पूर्व आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सैलाना एसडीएम मनीष जैन, प्रदेश सह- मीडिया प्रभारी शैतान सिंह पटेल सहित कार्यालय और प्रशासनिक अमला बड़ी संख्या में उपस्थित रहा।