रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बच्चों की स्कूली शिक्षा को जांचने और परखने विधायक दिलीप मकवाना नामली के एकीकृत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। विधायक मकवाना द्वारा यहां बच्चों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और उनकी शिक्षा के स्तर को परखने के बाद टाटपट्टी पर बैठ भोजन किया।
विधायक मकवाना अपने क्षेत्र में बच्चों के भविष्य को लेकर स्कूली दौरे पर सतत नजर आ रहे हैं। मंगलवार को विधायक नामली के एकीकृत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। मध्यान भोजन के समय बच्चों के लिए तैयार किए गए भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए वह स्वयं बच्चों के साथ भोजन पर बैठ गए। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा स्कूल में बच्चों के साथ स्टाफ की उपस्थिति एवं बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा कर गंभीरता दिखाई। विधायक मकवाना को अपने बीच पाकर बच्चे भी उत्साहित नजर आए और स्टाफ के द्वारा भी उनका आत्मीय स्वागत किया गया।