रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रतलाम जिले में बालिका शक्ति अभियान चलेगा। यह अभियान 4 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में डाक विभाग एवं महिला बाल विकास की अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को नरसिंह वाटिका बाजना बस स्टैंड पर हुई। बैठक में भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना में 0 से 10 वर्ष की बेटियों को जोड़कर पूरे रतलाम संभाग की बेटियों को सशक्तिकरण एवं आर्थिक आजादी दिए जाने का संकल्प लिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताया कि बालिका शक्ति अभियान रतलाम जिले में 4 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। जिसमें 0 से 10 वर्ष की लगभग
50 हजार बेटियों के खाते खोलकर वित्तीय समावेशन मैं उनको जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। इस दौरान
सभी सीडीपीओ तथा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को योजना की विस्तृत रूपरेखा तथा प्रशिक्षण दिया गया।
वंचित पात्र बालिकाओं को मिलेगा लाभ
बालिका शक्ति अभियान के अंतर्गत डाक विभाग तथा महिला बाल विकास के विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से रतलाम जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक की बेटियों को इस योजना में सम्मिलित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। डाकघर अधीक्षक वीपी राठौर ने बताया कि इस अभियान के द्वारा डाक विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा योजना से वंचित पात्र बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर ओपी मीणा सहायक अधीक्षक , इरफान अहमद निरीक्षक
डाकघर, महिला बल विकास विभाग की सहायक संचालक अंकिता पंड्या सहित डाक विभाग एवं महिला बाल विकास के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।