37.8 C
Ratlām
Monday, April 29, 2024

रतलाम में नशे का कारोबार : मेडिकल स्टोर से नशेड़ी खरीद रहे एनेस्थिया का इंजेक्शन, ब्राउन शुगर, एमडी मिलाकर किया जा रहा नशा

रतलाम में नशे का कारोबार : मेडिकल स्टोर से नशेड़ी खरीद रहे एनेस्थिया का इंजेक्शन, ब्राउन शुगर, एमडी मिलाकर किया जा रहा नशा

– पुलिस व ड्रग विभाग की संयुंक्त कार्रवाई, एसपी बोले और भी मेडिकल स्टोर रडार पर

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम में नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। बढ़ते नशे की व्यापार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी तेज हो गई है ।पिछले दिनों एमडी सहित अन्य अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई का दौरा बना हुआ है। इसी कड़ी में बीती रात रतलाम के महू रोड बस स्टैंड से मेडिकल स्टोर पर पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई हुई।

anesthesia injections Ratlam 2

अस्पतालों में ऑपरेशन के पहले अंग विशेष को सुन्न करने वाले एनेस्थिया के इंजेक्शन में ब्राउन शुगर, एमडी मिलाकर नशा किया जा रहा है। एनेस्थिया के इंजेक्शन डॉक्टर के पर्ची के बिना मेडिकल स्टोर द्वारा बेचे जा रहे है। पुलिस ने बिना डॉक्टर की पर्ची के एनेस्थिसिया के इंजेक्शन बेचने के मामले में रतलाम के महू रोडवेज बस स्टैंड स्थित सांवरिया मेडिकल स्टोर संचालकों पर कार्रवाई की है। मेडिकल स्टोर से एनेस्थिसिया (लिग्नोकैन हाईड्रोक्लोराइड इंजेक्शन आईपी 30 एमएल) के चार इंजेक्शन जब्त किए हैं। रतलाम पुलिस व ड्रग विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर रिकॉर्ड जब्ती में लिया है। 

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि अभी तक एमडी के खरीदने व बेचने के मामले में 18 आरोपियों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ में पता चला कि कुछ नशेड़ी एनेस्थिसिया, एविल इंजेक्शन में नशा मिलाकर ले रहे हैं। नशा लेने वाले एक युवक को साथ लेकर योजना बनाई। बुधवार रात सांवरिया मेडिकल स्टोर पर युवक को बिना डॉक्टर पर्ची के एनेस्थिसिया इंजेक्शन लेने भेजा। जैसे ही उसने इंजेक्शन खरीदा हमने ड्रग इंस्पेक्टर को बुलवाकर कार्रवाई करवाई। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि शहर के 8 मेडिकल स्टोर हमारी रडार पर है। जहां डॉक्टर की बिना पर्ची के एनेस्थिसिया आदि इंजेक्शन मिल रहे हैं। एसपी के अनुसार मेडिकल संभालने वाले भरत राठौर व लाइसेंसधारक विकास राठौर के खिलाफ कार्रवाई की है। ड्रग इंस्पेक्टर अजय ठाकुर ने बताया मेडिकल सील कर दिया है। स्टॉक रजिस्टर जब्त किया है। मौके से एनेस्थिसिया के 4 इंजेक्शन जब्त किए हैं। 

एमडी बेचने वाला एक और धराया  

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमडी बेचने वाले एक और आरोपी को पकड़ा है। अब तक 18 आरोपी पुलिस पकड़ चुकी है। थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा 18 मार्च को अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी आशीष पिता सुशील सोनी निवासी चांदनीचौक व अन्य तीन आरोपियों सईद पिता फजल हुसैन निवासी हाकीमवाड़ा,  हनी पिता जफर शेख निवासी नाहरपुरा एवं सुनिल सुर्या पिता इंदरमल जैन निवासी शास्त्री नगर तीनों रतलाम को गिरफ्तार किया था। आरोपी आशीष सोनी से 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी आशीष सोनी से पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि वह मादक पदार्थ एमडी एहमद पिता सरदार खान नामक व्यक्ति से लाया था। पुलिस टीम द्वारा बुधवार को एहमद पिता सरदार खान निवासी बरखेड़ी थाना कालूखेड़ा (जावरा) को गिरफ्तार किया है। बता दे कि आरोपी आशीष सोनी से 30 ग्राम एमडी कीमत 1 लाख रुपए की जप्त की थी।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network