फुटकर दुग्ध विक्रेता संघ के हुए चुनाव, निर्विरोध अध्यक्ष बने अरविंद(मोनू) गुर्जर

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम में फुटकर दूध विक्रेताओं द्वारा जिला फुटकर दुग्ध विक्रेता संघ के चुनाव आज मंगलवार को सम्पन्न कराए गए। त्रिवेणी रोड़ स्थित गायत्री धाम मंदिर पर सुबह 11 बजे अध्यक्ष पद के चुनाव की बैठक बुलाई गई। बैठक में अध्यक्ष पद के लिए अरविंद (मोनू) गुर्जर, गणेश दूध डेरी दीनदयाल नगर तथा बबलू नागर, विश्वमंगल डेरी राम मंदिर ने दावेदारी की। दोनों दावेदारों के बीच बैठक में मौजूद संघ के सदस्यों ने पर्ची से चुनाव करने की सहमति जताई मगर उसके पहले दावेदार बबलू नागर ने आपसी सामंजस्य बनाकर अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद अरविंद (मोनू) गुर्जर को सर्वसम्मति से निर्विरोध संघ का नवीन अध्यक्ष चुना गया। मोनू गुर्जर आगामी एक वर्ष के लिए फुटकर दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष होंगे। बैठक में शहर सहित आसपास के 400 से अधिक दुग्ध विक्रेता शामिल थे।
बैठक में मुख्य रूप से दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष बाला पटेल, ओमवीर सिंह चाहर, मन्नालाल गुर्जर, कालू गाठेला, रवि प्रजापत, आकाश जाट, विजय सेठ, अभय जैन, विकास तिवारी, अरुण गुर्जर आदि उपस्थित थे।

हितों की करेंगें रक्षा
सभी ने निर्विरोध चुनकर अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है। दुग्ध विक्रेताओं के हितों की रक्षा मुख्य उद्देश्य रहेगा। विक्रेताओं को आने वाली समस्याओं का समाधान सर्वोपरि होगा – अरविंद (मोनू) गूर्जर , नवनिर्वाचित अध्यक्ष

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News