28.4 C
Ratlām
Tuesday, September 10, 2024

यह कैसी शराब नीति : सैलाना में बस स्टैंड पर शराब दुकान, आबकारी विभाग वर्षों से तोड़ रहा नियम

  • विधायक और महिला पार्षद भी उठा चुकी मांग

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रदेश सरकार की शराब नीति से आबकारी विभाग को मतलब नहीं है। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर सैलाना में नियम विपरीत वर्षों से दुकान बस स्टैंड पर संचालित हो रही है। नियम के विपरीत 100 मीटर परिधि में स्कूल, सरकारी अस्पताल सहित सार्वजानिक स्थान प्रभावित हो रहे हैं। आमजन की शिकायत है कि नए वित्तीय वर्ष से पहले आबकारी विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो सडकों पर आंदोलन शुरू होगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला और आबकारी प्रशासन की रहेगी।

नई शराब नीति में भले आहतें बंद कर धन्यवाद सभाओं के माध्यम से पीठ थपथपावा रही हो लेकिन सैलाना बस स्टैंड पर नियम विपरीत शराब दुकान सरकार की नीति को मुंह चिड़ा रही है। 1 अप्रैल – 2023 से शुरू होने वाली नई गाइडलाइन के बाद भी खुलेआम नशाखोरी का बस स्टैंड अड्डा बना हुआ है। खास बात यह है कि बस स्टैंड स्थित वर्षों से संचालित शराब दुकान नियम के विपरीत है। बस स्टैंड परिसर में शराब दुकान पर शराबी बेख़ौफ़ दिन-रात खुलेआम शराब पीकर माहौल खराब कर रहे हैं। इसी बस स्टैंड पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। इससे सैलाना वासियों के प्रति गलत छबि बनने लगी है।

विधायक और महिला पार्षद भी उठा चुकी मांग
विवादों में रहने वाली शराब दुकान के पीछे मंदिर है, शिक्षण और स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र होने के अलावा रहवासी क्षेत्र में महिलाओं-बच्चों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। इन सब के अलावा रहवासियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर उक्त मामले में क्षेत्रीय विधायक हर्षविजय गेहलोत ने तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान को पत्र लिख दुकान अन्यंत्र स्थान्तरित की मांग कर चुके हैं। इसके अलावा पूर्व महिला भाजपा पार्षद ने वार्ड वासियों के साथ शराब दुकान हटाने को लेकर कई बार संबंधित विभाग सूचना देने के अलावा दुकान के बाहर सड़क पर धरने पर भी बैठ चुकी हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों ने समस्या को लेकर अपना मनमाना रूख अपनाए रखा।

मामले में किसका क्या है कहना
1- वार्ड 8 के रहवासियों की समस्याओं पर तत्कालीन कलेक्टर रुचिका चौहान को पत्र लिखा था। शराब दुकान को अन्यंत्र स्थानांतरित ल की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी, किन्तु राजनीतिक दबाव हावी रहा। नए सत्र में दुकान अन्यत्र स्थापित नहीं हुई तो आमजन के साथ सड़क पर उतरूंगा। – हर्षविजय गेहलोत, विधायक – सैलाना
2 – अभी आबकारी नीति की प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश आए हैं। शासन की गाइड लाइन का पालन करते जो सही पाया जाएगा, उसके अनुसार कार्रवाही कर सम्बन्धित ठेकेदार को दुकान स्थांतरित की सूचना दी जाएगी। -मीनाक्षी रेवाले, उपनिरीक्षक – आबकारी विभाग

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network