20.2 C
Ratlām
Wednesday, December 4, 2024

रतलाम में खेत पर हुआ धमाका किसान की मौत, शव के उड़े चिथड़े

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के गांव रत्तागढ़खेड़ा में खेत पर हुए धमाके से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल सिंचाई करने गए लालसिंह पुत्र नरसिंह उम्र 33 वर्ष ने मंगलवार सुबह खेत पर मोटर चालू करने के लिए स्टाटर चालू किया। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ व उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

IMG 20220104 WA0204

धमाके की जगह गहरा गड्ढा हो गया और शव के चिथड़े उड़ गए। मामले में प्रथम दृष्टया किसी शरारती तत्व ने जमीन खोदने में लगाए जाने वाले डायनामाइट (टोटे) सिंचाई की मोटर के स्टाटर के नीचे लगा दिए थे। फिलहाल डायनामाइट (टोटे) किसने लगाए व पूरा मामला क्या है इसकी पुलिस जांच कर रही है। शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

ग्रामीणो में आक्रोश
रत्तागढ़खेड़ा गांव में पहले भी इस तरह से शरारती तत्वो ने घटना को अंजाम दिया था। कुएं को गहरा करने में उपयोग किए जाने वाले टोटे के फटने से पूर्व सरपंच भंवरलाल भी बाल-बाल बचे थे। यह घटना स्थल मंगलवार को हुए घटना स्थल से केवल पांच सौ मीटर की दूरी पर था। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए चेतावनी दी है कि जल्द ही डायनामाइट (टोटे) लगाने वालों को नही पकड़ा गया तो चक्काजाम कर प्रदर्शन किया जाएगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network