रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
धर्म के नाम पर फसाद करने व नफरत फैलाने वालों को जिले के शिवगढ़ गांव के ग्रामीणों ने धार्मिक सद्भावना की मिशाल पेश की। ऐसा नजारा आरएसएस के पथ संचलन में दिखाई दिया। गांव में पथ संचलन निकला तो स्वागत करने में मुस्लिम समाज भी पीछे नही रहा।
पथ संचलन निकल तो गांव के लियाकत खान मेव, रियाज भाई, एजाज भाई, जावेद भाई, यूनुस भाई, युसूफ भाई, कादिर भाई के नेतृत्व में पथ संचलन के प्रत्येक सदस्य का स्वागत फूलों से किया गया। यह अपने आप बेहतर आत्मिक उदाहरण बन गया कि प्रेम और व्यवहार से भी जीवन जिया जा सकता है।
जगह जगह हुआ स्वागत
शिवगढ़ में निकले पथ संचलन का हर गली, मोहल्ले में प्रत्येक परिवार के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। घर-घर महिला पुरूष ने रंगोली बनाई गई। इस बीच मुस्लिम समाज द्वारा की गई पहल की जिलेभर में सराहना की जा रही है।