28.2 C
Ratlām
Saturday, October 5, 2024

विधायक क्रिकेट महोत्सव : युवाओं का क्रिकेट की तरफ रूझान देखकर आयोजित किया क्रिकेट महोत्सव – विधायक काश्यप

– आईटीआई खेल मैदान पहुंचे विधायक श्री काश्यप ने टीमों से परिचय प्राप्त किया

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
खेल चेतना मेला के माध्यम से बच्चों में विभिन्न खेलों की जागृति लाने का प्रयास किया है, लेकिन वर्तमान में दुनिया में क्रिकेट महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है। युवाओं का क्रिकेट की तरफ रूझान बढ़ा है, उसी परिकल्पना में हमने इसका आयोजन किया। मुझे खुशी है कि रतलाम की 208 टीमों ने इसमें भाग लिया और लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। आगामी दिनों में रात्रिकालीन मैच की शुरूआत होने जा रही है।
उक्त विचार विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 के आठवे दिन आईटीआई ग्राउंड पर आयोजित मैच में पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप ने व्यक्त किए। काश्यप ने यहां दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों द्वारा विधायक काश्यप का स्वागत किया गया। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, समिति सदस्य प्रदीप उपाध्याय, अनुज शर्मा, मयूर पुरोहित, अक्षय संघवी, निलेश पटेल, एमआईसी सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, पवन सोमानी, मनोज शर्मा, प्रिंस बना, विवेक शर्मा, धर्मेंद्र देवड़ा, प्रकाश बंसीवाल मौजूद रहे।

चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 के आठवे दिन शहर के दोनों खेल मैदानों पर 17 मैच खेले गए। इनमें से 11 मैच नेहरू स्टेडियम और 6 मैच आईटीआई ग्राउंड पर हुए। नेहरू स्टेडियम में हुए मुकाबलों में साईश्री क्लब ने अमन क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से, जेएमडी ने सुपर स्टार को 6 विकेट से, जांबाज ने रतलाम स्पोर्ट्स अकेडमी को 3 विकेट से, व्हील ने पीवीसी को 15 रन से, विधान ने गुलमोहर को 15 रन से, महावीर ने आरपीएस स्पोर्ट्स को 25 रन से, गांधी इलेवन ने एएस क्लब को 4 विकेट से एक्सपर्ट ने पर्सनल को 10 विकेट से, एवेंजर ने डीजल शेड को 5 विकेट से, गोयली ने सांवरिया को 9 विकेट से, रॉयल ने शिवा को 8 विकेट से हराया।
वहीं दूसरी ओर आईटीआई ग्राउंड पर हुए मैच में बालाजी इलेवन ने वन स्टार को, सुयोग इलेवन ने आजाद को, अभिभाषक संघ ने मिशन इलेवन को, कार्पोरेशन इलवेन ने रॉयल इलेवन को, एनएफसी इलवेन ने विरियाखेड़ी इलेवन को, फाइट क्लब ने आईटीआई इलेवन को हराया। मैच के दौरान मैदान पर समिति सदस्य, राजेश हेरिस, अश्विनी शर्मा, संजय पांडे, चेतन टांक, जयेश वसावा, बाबू, अमित रायकवार, धीरज प्रजापत, राहुल रांका उपस्थित रहे।


देश मे क्रिकेट का माहौल
महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि रतलाम शहर में पिछले कुछ दिनों से विधायक क्रिकेट महोत्सव चर्चा का विषय बना हुआ है। विधायक जी बीते 25 वर्षों से चेतना खेल मेले का आयोजन कर रहे है। उनके मन में आया कि देश में क्रिकेट का माहौल है तो उनके द्वारा युवाओं के लिए क्रिकेट महोत्सव आयोजित किया है। समिति सदस्य प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि बीते आठ दिनों से लगातार नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान में क्रिकेट का महाकुंभ चल रहा है, जिसमें रतलाम शहर के सभी वार्डों की टीमों द्वारा सहभागिता की जा रही है।

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network