23 C
Ratlām
Friday, March 21, 2025

राष्ट्रीय बालिका दिवस : घर की रौनक होती बेटियां, समारोह में बोले  जन भागीदारी समिति अध्यक्ष करमचंदानी 

राष्ट्रीय बालिका दिवस : घर की रौनक होती बेटियां, समारोह में बोले  जन भागीदारी समिति अध्यक्ष करमचंदानी 

छात्राओं को अतिथियों ने कार्यक्रम में किया सम्मानित, पढ़ाई से लेकर मैदान में बाजी मारने वाली छात्राएं पुरस्कृत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। परिवार का आधार बालिका होती है। घर की रौनक बालिका होती है। परिवार, समाज और राष्ट्र को महिलाओं की आवश्यकता है। महिलाएं हमारी संस्कृति में नारी शक्ति के रूप में प्राचीन काल से पूजी जाती हैं। 

IMG 20250126 WA0010

उक्त बात महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने मुख्यअतिथि बतौर कही।  मुख्य अतिथि ने सदन को राष्ट्रीय बालिका दिवस की रूपरेखा बताई। वह भारतीय ज्ञान परंपरा अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग रतलाम के तत्वाधान में पीएमसीओ शासकीय कला एवं विज्ञान विद्यालय रतलाम में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत निबंध प्रतियोगिता के आयोजन से किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय “समाज के उत्थान में बालिकाओं की भूमिका”  पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चैताली शर्मा ( एमए चतुर्थ सेम) रही, द्वितीय स्थान पर महिमा मसीह (बीपीईएसआई) रही, तृतीय स्थान पर जयंती गोस्वामी (बीपीईएसआई) रही । निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. हेमलता राठौर और डॉ. ऋतम उपाध्याय थी । 

महिला सिर्फ साथ चलना चाहती है

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक अंकिता पांड्या थीं। आपने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बताया कि महिला ना तो पीछे रहना चाहती है। और ना ही आगे रहना चाहती हे। अपितु साथ रहना और साथ चलना चाहती हें। आपने महिलाओं को जागरूक करने के लिए अनेक उदाहरण दिए मुख्य वक्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग विभिन्न योजनाएं बालिकाओं के लिए चल रहा है। इसका लाभ बालिकाओं को मिल रहा है। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने भी किया संबोधित

कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा थे। आपने अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा किया और इसी क्रम में आपने बताया बालिका को 16 वर्ष से 19 वर्ष की आयु में बहुत समझदारी से आगे बढ़ना चाहिए। और इस समय उन्हें अपने भविष्य निर्माण पर ध्यान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ने बालिकाओं के लिंगानुपात के बारे में बताया। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की शिक्षा ,स्वास्थ्य और सामाजिक स्थिति के बारे में व्याख्यान दिया। रजनीश सिंहा ने महिला एवं बाल विकास विभाग ने रतलाम में बाल विवाह की रोकथाम में विभाग के कार्य बताएं। बालिकाओं को लैंगिक अपराध के बारे में जागरूक किया। 

अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ने की

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस को विस्तार से बताया अपने सभी वक्ताओं के विचारों को सारगर्भित एवं समायोजन किया आपने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अपने भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया आपने विद्यार्थियों को मोबाइल के दुरुपयोग से बचने के लिए समझाया बालिकाओं को मोबाइल का सदुपयोग करने के लिए सुझाव दिया । आपने बताया की बालिकाओं के साथ परिवार में बालकों को भी अगर नियंत्रित किया गया तो समाज में अपराधों पर लगाम लगेगी । 

इन छात्राओं को किया गया सम्मानित

IMG 20250126 WA0011

कार्यक्रम में संगोष्ठी के पश्चात बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बालिकाओं को प्रमाण पत्र के साथ मेडल भी प्रदान किया गया महाविद्यालय की राजेश्वरी जोशी एमएससी सांख्यिकी ने विश्वविद्यालय की प्रवीण सूची में स्थान बनाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।फातिमा खान पठान बीएससी गणित में 80 घंटे की ऑनलाइन इसरो रजिस्टर्ड स्पेस इंटर्नशिप प्रोग्राम को पूर्ण किया को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता में आकांक्षा शुक्ला ने बैडमिंटन में राज्य स्तर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पूजा राठौर ने टेबल टेनिस में पश्चिमी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। साक्षी रावल ने कुश्ती में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। श्रेया पाटीदार, नेहा, यशिका सिलावट इत्यादि ने क्रिकेट में पश्चिमी जोन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। शानू राठौर ने बॉक्सिंग में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। यक्षित जैन ने शतरंज में पश्चिमी जोन में राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया। स्वामी खोईवाल ने हॉकी में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। महिमा मसीह ने पावर लिफ्टिंग में पश्चिमी जोन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। रैना शर्मा ने खो-खो में पश्चिमी जोन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया । N.S.S. मै पूर्वा चौहान ने एक भारत श्रेष्ठ भारत नेशनल कैम्प जूनागढ़ गुजरात में, संजना मोयल ने नेशनल ट्रैकिंग कैम्प सिक्किम में भाग लिया है । हेरील राही ने नेशनल गेम्स टेबल टेनिस में भाग लिया शालू राठौर ने मार्शल आर्ट में नेशनल में भाग लिया इत्यादि को सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र वितरण के बाद सदन में उपस्थित बालिकाओं का लघु वीडियो प्रदर्शित कर प्रेरित किया गया कार्यक्रम का आभार डॉ. भारती लुणावत द्वारा किया गया प्रमाण पत्र में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका के साथ माता का नाम लिखने की प्रेरणा डॉ. स्वाति पाठक द्वारा दी गई उसी अनुसार प्रमाण पत्र तैयार किए गए कार्यक्रम में डॉ. इंदु कटारिया, डॉ. दिनेश बोरासी, डॉ. रूपेन्द्र फरस्वाण, डॉ. हितेश सांखला, डॉ. पूनम चौधरी, प्रो. भावना पाटीदार, डॉ. दिलीप सिंह पंवार, डॉ. रियाज मंसूरी, डॉ. एस. एस. मौर्य द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा की संयोजक डॉ ललिता मरमट द्वारा किया गया कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मेडल एवं स्वल्पाहार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढचढ कर उत्साह एवं अनुशासन के साथ भाग लिया।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network