– रतलाम में प्रधानमंत्री मोदी आत्मीय अभिनंदन देख हुए अभिभूत
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमसभा के साथ भाजपाइयों को जीत का मंत्र भी देकर गए। बंजली हवाई पट्टी पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, भाजपा नेता प्रवीण सोनी, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा सहित बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के तुषार कोठारी ने प्रधानमंत्री मोदी का आत्मीय अभिनंदन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रतलाम में जितनी भीड़, लोगों का उत्साह मैं देख रहा हूं, वह भाजपा की प्रचंड विजय का उद्घोष है। मैं अभी छत्तीसगढ़ से आ रहा हूं और आप मेरे शब्द लिख लें, वहां भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। लेकिन भाजपा की यह विजय सिर्फ सीटों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि शत प्रतिशत बूथों पर कमल खिलना चाहिए।