भोपाल, वंदेमातरम् न्यूज। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (Prime Minister Internship Scheme) युवाओं को भारत की शीर्ष कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर प्रदान करती है। जो उनके कौशल और रोजगार योग्यता को सशक्त बनाएगी। योजना में 12 माह की इंटर्नशिप से युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण मिलेगा और भविष्य में रोजगार के अवसर भी सुलभ होंगे।

यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (Prime Minister Internship Scheme) को लेकर कही। उन्होंने युवाओं से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने की अपील की है। योजना में शामिल होने 10 नवंबर- 2024 तक आवेदन किए जा सकते है। युवाओं को योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीयन लिंक https://pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने युवा योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800116090 और पंजीयन में सहायता के लिए निकटतम शासकीय इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक या आइटीआई से संपर्क कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के युवा अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
यह युवा होंगे पात्र
योजना के तहत 10वीं या उससे अधिक शिक्षित 21 से 24 वर्ष के युवा पात्र होंगे, इंटर्नशिप की अवधि में 5 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड और इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एकमुश्त छह हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। यह इंटर्नशिप कार्यक्रम 12 माह की होगी।
500 कंपनियां इंटर्नशिप के लिए आई आगे
यह युवाओं को रोजगार परक बनाने के लिए केंद्रीय कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की महत्त्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है, जिससे उन्हें वास्तविक कार्यानुभव प्राप्त हो सके और व्यावसायिक कौशल में वृद्धि हो।