रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेलवे कर्मचारियों को 43600 रुपए से अधिक मूल वेतन पर भी रात्रिकालीन भत्ता मिलेगा। अभी तक रेलवे 43600 रुपए तक के कर्मचारियों को ही यह भत्ता दे रहा था। इससे अधिक वेतन वाले कर्मचारियों को रात्रिकालीन ड्यूटी के बावजूद लाभ नही मिल रहा था।
वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि कर्मचारियों के हित का यह मुद्दा यूनियन के महामंत्री तथा एआईआरएफ के कार्यकारी अध्यक्ष जेआर भोसले ने दिल्ली में 30 जुलाई को हुई एनसीजेसीएम की मीटिंग में उठाया था। प्रशासन द्वारा इस मुद्दे को कुछ ही दिनों में सुलझा लिए जाने के सकारात्मक संदेश दिए हैं। कुछ ही दिनों में 43600 रुपए मूल वेतन से अधिक वेतन पर कार्यरत सभी कर्मचारी जो ड्यूटी रात्रिकालीन अवधि में देते हैं। उन्हें भी भत्ते का लाभ मिलने लगेगा।
