– पति पर मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी का भी आरोप
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके पति द्वारा कथित रूप से तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है। महिला ने पति पर मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी 23 दिसंबर 2024 को वसीम (21), पिता सलीम खलिफा, निवासी मिल्लत नगर (हाल मुकाम मोचीपुरा) से हुई थी। शादी के बाद एक माह तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद आरोपी पति वसीम ने पीड़िता को मायके भेज दिया और वापस नहीं बुलाया।
नवविवाहिता के आरोपी पति पर यह आरोप
नवविवाहिता का आरोप है कि उसने पति से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। अंततः 3 अप्रैल 2025 को पीड़िता अपनी मामी और बहन के साथ वसीम की सैलून दुकान पर पहुंची, जहां वसीम ने उसके साथ गाली-गलौच की और विरोध करने पर थप्पड़ मारा। इसके बाद वसीम ने सबके सामने तीन बार “तलाक-तलाक-तलाक” कहकर उसे तलाक देने की बात कही और धमकी दी कि यदि वह दोबारा उसके पास या घर के आसपास दिखाई दी, तो वह उसे जान से मार देगा।
इन धाराओं में हुई FIR
नवविवाहिता की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपी वसीम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(3) बीएनएस तथा मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने पुष्टि की है कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।