धर्ममय होगा रतलाम : महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती के मुखारविंद 29 मई से प्रारंभ होगी श्रीमद् भागवत कथा, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन करेगा आयोजित

0
682

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्त्वावधान में 29 मई से 4 जून तक महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती की श्रीमद् भागवत कथा आयोजित होगी। कथा का आयोजन बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में होगा। कथा की तैयारियों को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई।


महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती के मुखारविंद से होने वाली श्रीमद् भगवत कथा को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। 29 मई से शुरू होने वाली कथा के पूर्व अलकापुरी चौराहा से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में शहर की धर्मप्रेमी जनता के साथ माताएं एवं बहने शामिल होगी। कलश यात्रा अलकापुरी चौराहा से विधायक सभागृह पहुंचकर समाप्त होगी। यहां पूजा-अर्चना के बाद कथा की शुरूआत होगी। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल, श्री गोपालजी का बड़ा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर पोरवाल, हरिहर सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल भट्ट, समाजसेवी गोविंद काकानी, ताराबेन सोनी, राखी व्यास, जया सोमानी, संगीता गोयल और निर्मल लुनिया उपस्थित रहे।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here