– केंद्रीय मंत्री कुलस्ते और ग्रामीण विधायक मकवाना की मौजूदगी में हुई महत्वपूर्ण बैठक
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के मंदिर निर्माण यात्रा एवं आगामी विधानसभा सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में संयुक्त बैठक ग्राम कालूखेड़ी में आयोजित की गई। इसमें केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

100 करोड़ की लागत से निर्मित होने जा रहे संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का मंदिर निर्माण होने जा रहा है। इसके पूर्व 25 जुलाई से शुरू होने जा रही निर्माण शोभा यात्रा के माध्यम से मिट्टी एवं जल संग्रहण अभियान चलेगा।रतलाम ग्रामीण विधानसभा में समस्त पांचों मंडल की संयुक्त बैठक में सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए तैयारियों के संदर्भ में ग्राम कालूखेड़ी में अयोजित बैठक को केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने प्रमुख रूप से सम्बोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के साथ संस्कृत बोर्ड अध्यक्ष भारतदास बैरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, सांसद गुमानसिंह डामोर, विस्तारक हितेंद्र राजपुरोहित, संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी, अशोक पंड्या, राजेंद्र पाटीदार, सहित पांचों मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।