दूध ने बढ़ाई चिंता : दूध का दाम बढ़ाने को लेकर पशुपालकों व विक्रेताओं में ठनी, एक को बढ़ाने दाम एक को नहीं

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले में खुले दूध के दाम बढ़ाने को लेकर दूध उत्पादकों व दूध विक्रेताओं में सामंजस्य नहीं बन पाया। पशुपालकों का कहना है की 55 रुपए से कम में वे विक्रेताओं को दूध नहीं देंगे। फिलहाल दूध विक्रेता व्यापारी 49 रुपए लीटर में पशुपालकों से दूध ले रहे हैं जो कि आम आदमी तक 54 रुपए लीटर पहुंचता है। ऐसे में अगर फिर दाम बढ़ते हैं, तो आम आदमी को 54 लीटर मिलने वाला दूध 60 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पढ़ेगा। इस मामले में जिला प्रशासन भी कोई नियम ना बना रहा है, ना आमजन को कोई राहत दे पा रहा है।
आपको बता दे कि दूध के दाम बढ़ाने के लिए पशुपालकों ने 19 सितंबर को बैठक की थी। उनका कहना है कि गायों व भैसों के लिए चारा, खल, कपासिय आदि खाने की वस्तुएं महंगी हो गयी है। पशुपालकों का कहना है की हम 55 रुपए लीटर से कम में दूध नहीं देंगे। दाम नहीं बढ़ाये जाते हैं, तो 1 अक्टूबर से हड़ताल करेंगे।

सालभर भी नहीं हुआ, नहीं बढाएंगे दाम :
पशुपालकों के दाम बढ़ाने के निर्णय के बाद दूध विक्रेताओं ने शनिवार सुबह बैठक की। दूध विक्रेता संघ के अरविंद(मोनू) गुर्जर ने बताया हर साल अप्रैल माह में दाम बढ़ाने पर निर्णय होता है। 6 माह पहले दाम बढ़ा दिए, अब बढ़ाना संभव नहीं है। हम दूध फेट के हिसाब से पशुपालक से विक्रय करने की बात कह रहे है। मगर वे हमारी यह मांग भी नहीं मान रहे। लम्पी वायरस के कारण खुला दूध बेचने में भी परेशानी आ रही है।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News